कौशांबी- राज किशोर शुक्ला ।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के साथ एआरटीओ शंकर जी सिंह व आर आई कौशल किशोर सिंह व पीटीओ महेंद्र पाडेय भी मौजूद रहे इस अवसर पर एआरटीओ शंकर जी सिंह उपस्थित समस्त कर्मचारियों को शपथ संविधान एवं सड़क सुरक्षा की दिलाई गई तत्पश्चात महापुरुषों के चित्रो पर
पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शंकर जी सिंह ने कार्यालय में वृक्षारोपण का भी कार्य किया जिसमें बताया कि यातायात संम्बधी जानकारी व जिसमें यह भी बताया गया कि बिना 18 साल की आयु पूर्ण किए डीएल ना बनवाएं व गाड़ियों में रिफ्लेक्टर टेप अवश्य से लगाएं जिससे व नशा करके गाड़ी को ड्राइव ना करें व गाड़ी को धिमी गति से ही चलाये जिसमें उन्होंने यह भी कहा कि इस यातायात के नियम का पालन अवश्य रूप से करना चाहिए जिस में मौजूद समस्त बाबू व पदुम शुक्ला भी रहे मौजूद।

0 comments:
Post a Comment