कौशांबी -अब्दुल कादिर ।
कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन अभियान के तहत आज नयाय पंचायत स्तरीय बैठक चरवा चौराहे पर लगी मुख्य अतिथि सुशील पासी जी ने कहा कि किसान और आमजनमानास परेशान है टूट गई विकास की डोर अब चलो कांग्रेस की ओर अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण कुमार विद्यार्थी ने की कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य रजनीश पांडे जी ने कहा गांव-गांव कांग्रेस को खड़ा करना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कार्यक्रम में जिला महासचिव मिसबाहउल ,महासचिव देव सोनकर, जिला सचिव रामप्रकाश, मथुरा दुबे ,नर्मदा प्रसाद ,सुशील पांडे ,विक्रम राज पासी, आकाश केसरवानी, अमरजीत ,सुरेंद्र पासी, लालजी वर्मा, सतीश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment