पानीपत ।
नारी तू नारायणी उत्थान समिति ने गांव नांगल खेड़ी में एक महिला पँचायत व हरियाणा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम किया ।जिसकी अध्यक्षता सरपंच सुमन देवी ने की ।नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने बताया कि हमारे पास घरेलू हिंसा के ज्यादा मामले आते हैं और उनमें ज्यादातर सुसराल ओर मायका पक्ष माँ पर आरोप लगाते है कि माँ ज्यादा दखल देती है ।इसलिए आज सभी महिलाओं को नाटक के माध्यम से समझाया कि किस तरफ घर टूटने के कारण गलत फहमी है इसलिए माताओं को समझने की जरूरत है कि अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार दे और अपनी बहू को भी बेटी समझे ।लड़का लड़की एक दूसरे को पति पत्नी नही बल्कि दोस्त की तरह समझाए।महिलाओं ने अलग अलग गीतो पर डांस किया ।बुज़र्ग महिला भी अलग अलग गीतों में थिरकती दिखी
आर्य ने कहा कि आज कोरोना काल मे ये ज्यादा मामले हमारे पास आये हैं।इसलिए यह पंचायत करने का हमारा मकसद था ।समिति की सचिव नीता रानी ने बताया कि हरियाणवी संस्कृति बिल्कुल लुप्त होती जा रही है उसी को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम किया ।हमारी समिति समय समय पर ऐसे कार्यक्रम करके महिलाओं को जागरूक करती आई है ।सुनीता ने कहा कि मैं समिति का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने हमारे गांव में यह कार्यक्रम किया ।इस मौके पर सुमित्रा, सुनीता,सावित्री,मनोहारी,कमला, कस्तूरी,फूलपति, शांति,भोली,बबली,बिमला ,कृषणा ,पूनम,केला,माकरी आदि सैकड़ो महिलाएं शामिल हुई ।
0 comments:
Post a Comment