मैनपुरी ।
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मैनपुरी के वृद्धा आश्रम पर रीयल हैल्प ब्यूरो की प्रदेश अध्यक्ष महिला रेनू सिंह कटारिया एडवोकेट ओर उनके साथ सोनम यादव एडवोकेट , आकांक्षा दुबे एडवोकेट के साथ सुलह अधिकारी सदर देवेंद्र सिंह कटारिया भी उपस्थिति थे रीयल हैल्प ब्यूरो के सदस्यों ने चीकू ,सेव व गजक वितरित की वृद्ध लोगो ने ढोलक पर गाने भी प्रस्तुत किये रेनू कटारिया ने सभी वृद्ध लोगो को सर्दी से बचाव रखने की सलाह दी, सोनम यादव ने सभी वृद्ध लोगो को गर्म कपड़े पहनने और स्वस्थ की देखभाल करने की कहा थोड़ी सी भी तबियत खराब होने पर अधीक्षक व नर्स को बताने की बोला आकांक्षा ने सही समय पर खाना व योग करने की सलाह दी इस अवसर वृद्धा आश्रम की संचालिका श्रीमती कमलेश कुमारी भी उपस्थित रही सभी वृद्ध लोगो ने मकर संक्रांति के पर्व की शुभकामनाएं दी ।
0 comments:
Post a Comment