कौशांबी -तबजील अहमद ।
यूपी के कौशांबी में एक ट्रक ड्राइवर की ईट पत्थर से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। शोरगुल सुन मौके पर पहुंचे चौकीदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। हालांकि पुलिस उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार उसे किसी ने फोन कर घटनास्थल पर बुलाया था। घटनास्थल पर शराब की खाली सीसी, पानी, सिगरेट की खाली डिब्बी व नमकीन बरामद हुआ। इससे प्रतीत हो रहा है कि शराब के नशे में धुत होकर घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि कोखराज इलाके में एक व्यक्ति गिरा पड़ा था। उसके सिर पर गहरी चोट थी। उसकी इलाज के दौरान मौत हुई है। उसके कोई सगे संबन्धी साथ मे थे। जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।
कोखराज थाना क्षेत्र के मारूफपुर निवासी वसीम अहमद 29 ट्रक ड्राइवर था। वह अपनी पल्सर बाइक से पड़ोसी जनपद फतेहपुर के कुशुम्भा गांव रिश्तेदारी गया था। शाम को वापस घर आया। इसके बाद उसे किसी फोन कर भरवारी एवं चक चमरूपुर गांव के बीच सूनसान जगह पर बुलाया था। किसी बात को लेकर उसके सिर पर ईट पत्थर से प्रहार किया गया। शोर सुन पास से गुजर रहा गांव का चौकीदार आया तो देखा की वसीम के सिर से खून बह रहा और वह तड़प रहा था। चौकीदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वसीम के मोबाइल से ही परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद चौकीदार की मदद से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने उस मृत घोषित कर दिया।
0 comments:
Post a Comment