प्रयागराज - तबजील अहमद ।
प्रयागराज जनपद में धूमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मादपुर से पुरानी रंजिश के चलते एक बनावटी मामला देखने को मिला है, सुधवर फरीदपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने मादपुर गांव के एक व्यक्ति पर अपने साथ दुराचार करने का आरोप मढ़ा है, जिसकी शिकायत महिला ने थाना पुरामुफ्ती से लेकर कई उच्चाधिकारियों तक किया है, शिकायती पत्र पर कार्यवाही करते हुए पूरामुफ्ती पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में उच्चाधिकारियों को बताया है कि महिला और आरोपी पक्ष के परिजनों के बीच पूर्व में लंबे समय से संगीन मामलों को लेकर रंजिश चली आ रही है जिसके चलते महिला मनगढ़ंत कहानी बनाकर उनके परिवार के सदस्यों को फंसाने की कोशिश कर रही है, जबकि ऐसी कोई घटना गांव में नहीं हुई है, इसी बात को लेकर आरोपी पक्ष के लोगों ने भी आइजीआरएस और उच्च अधिकारियों से शिकायत किया है कि महिला और उनके बीच पुरानी रंजिश है उनकी तरफ से महिला पक्ष के लोगों पर मुकदमा अपराध संख्या 154/1987 धारा 323, 452, 304 थाना पुरामुफ्ती में पंजीकृत कराया गया है जो माननीय न्यायालय प्रथम मजिस्ट्रेट प्रयागराज में विचाराधीन है, दूसरा मामला मुकदमा अपराध संख्या 228/2020 धारा 323, 324, 504, 506 भी पुरामुफ्ती थाना में दर्ज है जिसकी विवेचना थाना के विवेचक द्वारा चल रही है, इन्हीं मामलों की पेशबंदी में महिला को आगे करके उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है, जबकि उनका परिवार देश की सेवा के लिए फौज में कार्यरत हैं वह यहां रहते भी नहीं हैं हाल ही में आरोपित मनीष कुमार अपनी बीवी के डिलीवरी के दौरान उसके ससुराल झूंसी में आया हुआ था जिसे मौका बनाकर महिला के परिजनों ने झूठी शिकायत कराना शुरू कर दिया है, वहीं आरोपित का कहना है कि वह मादपुर गांव में आया ही नहीं था, महिला द्वारा लगाए जा रहा आरोप सरासर गलत है वह किसी के इशारे पर ऐसा बोल रही है, फिलहाल पुलिस ने भी साफ कर दिया है कि महिला द्वारा बताया गया मामला कहीं ना कहीं मनगढ़ंत है, महिला का मादपुर गांव से कोई लेना देना नहीं है, वह अपने पति के साथ सुधवर फरीदपुर गांव में रहती है मादपुर गांव में उसके मौसी-मौसिया रहते हैं जिनसे आरोपी के परिवार की पुरानी रंजिश चल रही है ।
0 comments:
Post a Comment