रामानुजगंज ।
रामानुजगंज (छत्तीसगढ़) के सिन्दूर नदी के पावन तट पर आयोजित ९ दिवसीय २१ कुण्डीय श्री गणेश महायज्ञ में पधारे श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर यति सम्राट अनन्त श्री विभूषित पूज्य जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज का आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं एवम् श्रद्धालुओं ने पूरे वैदिक विधान से भव्य स्वागत एवम् षोडशोपचार पूजन किया |
इसके पश्चात् पूज्य शंकराचार्य भगवान ने उपस्थित सनातन धर्मावलम्बियों एवम् भक्तों को अपना आशीर्वचन एवं मार्गदर्शन प्रदान किया |
0 comments:
Post a Comment