दिल्ली - नीतू सिंह ।
देश की राजधानी दिल्ली में निरवाना द्वारा विशेष/ दिव्यांग बच्चों के लिए एक प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24 जनवरी 2021 को M2K, रोहिणी के सेक्टर -7 में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती एडवोकेट स्वाति शंकर (National President Women Cell The Legal Rights Organization of India), एवं साथ ही जो रीयल हेल्प ब्यूरो में दिल्ली प्रदेश की विधि सलाहकार भी है । इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि ने ही रीयल हेल्प ब्यूरो की ओर से प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान बढ़ाया । कार्यक्रम में एडवोकेट मोहिनी मोना और समस्त सहकर्मियों द्वारा शिरकत की गई, जहां उन्होंने अपनी-अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से आयोजन में चार चांद लगा दिए । इस आयोजन के सकुशल संचालन में सामाजिक कार्यकर्ता एवं गायक प्रेम दिली वाला (Director- Makemymusic M3) का मुख्य रूप से योगदान रहा और अमित व नवीनता का योगदान रहा इनके अथक प्रयासों से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच पर सबको दिखाने का मौका मिला और इस कार्यक्रम के आयोजन में विशेष आकर्षण रही मिस टीन इंडिया फाइनलिस्ट खुशी ने अपने डांस की प्रस्तुति से सबका मन मोहकर कार्यक्रम के आयोजन में चार चांद लगा दिए ।
0 comments:
Post a Comment