लुधियाना- काजल खोसला ।
पंजाब के जनपद लुधियाना में उड़ान संस्था की तरफ से नया साल स्लम एरिया के बच्चो के साथ हैबोवाल में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। उड़ान संस्था ने मिशन स्माइल की टीम के सहयोग से वहां जादू का कार्यक्रम करवाया और बच्चो के लिए स्टाल्स भी लगवाए, जिसमें गुब्बारे और खाने की सामग्री थी। बच्चो ने खूब मजे किए। बच्चो ने एक नाटक भी पेश किया ओर कई प्रकार के खेल भी खेले। उनके साथ सिविल लाइन्स के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मेंबर्स ने बच्चो को स्वेटरस भी बांटे। इस अवसर पर मिशन स्माइल की प्रधान सोनिया छाबडा , मंजू सेठी और उनकी पूरी टीम ने उड़ान सस्था के बच्चों के साथ पूरा इन्जाय किपा । उडान सस्था की प्रधान नलिनी अरोड़ा सीमा बत्रा नरिन्द्रजीत बावा सुनीता उमा शर्मा नरिन्द कौर सन्धू परमजीत कौर सबने मिलकर मिशन स्माइल की पूरी टीम स्टेट बैंक आफ इंडिया के सभी सदस्यों का बहुत धन्यवाद किया ।

0 comments:
Post a Comment