गंगोह /सहारनपुर - अरविंद कुमार ।
कृषि संबंधी तीनों कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर एवं किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में तथा (राष्ट्रीय अध्यक्ष - भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट) के आह्वान पर बृजपाल सैनी ब्लॉक अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में लगभग (30) किसानों द्वारा डाक बंगला कस्बा गंगोह पर एकत्र होकर वहां से पैदल लखनौती तिराहे पर पहुंच कर तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर प्रदर्शन किया गया तथा श्रीमान राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को संबोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन श्रीमान कोतवाली प्रभारी यज्ञ दत्त शर्मा गंगोह को दिया गया।और उन्होने कहा। कि दिनांक 18/01/20 को यहां से भारी संख्या में महिलाये भी दिल्ली के कुच करेंगी। जिसमें उनके द्वारा 1. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों बिल रद्द किए जाएं 2. एम एस पी पर कानून बनाया जाए और जो एमएसपी से नीचे खरीद करें उस पर मुकदमा दर्ज किया जाए 3. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी किसानों का गन्ना भुगतान 14 दिन के अंदर नहीं किया जा रहा है जल्द से जल्द किसानों को उनका गन्ना भुगतान दिलाया जाए उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री देशपाल चौधरी - तहसील अध्यक्ष नकुड अरविंद चौधरी - तहसील प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट, मेहरबान कुरेशी नगर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन गंगोह फारुख राजीव विकास मनीष आदि द्वारा भाग लिया गया ।
0 comments:
Post a Comment