सहारनपुर -परमवीर सिंह ।
उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में दिनांक 18/1/21, "टीबी हारेगा -देश जीतेगा "अभियान के अंतर्गत तीसरा चरण जिसके आज छठे दिन भी स्वास्थ्य विभाग सहारनपुर की 17 टीमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं ड्रग इंस्पेक्टर की देख रेख मे टीबी कर्मचारी प्राइवेट डाक्टर, मेडिकल स्टोर के लोगो को टीबी मरीज़ो का नोटिफिकेशन बढ़ाने के लिए सहारनपुर जिला क्षय रोग विभाग से जुड़े वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षको (stls), वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षको(sts) एवं टीबी हाउजविजिटर्स(टीबीएचवी) की 2-2 सदस्यों वाली 17 टीमों ने जिले के अलग अलग क्षेत्रो ने आज प्राइवेट डाक्टरों को प्रत्येक प्राइवेट टीबी मरीज़ की सूचना भी लिखित रूप ई मेल के माध्यम से प्रत्येक माह जिला क्षय रोग विभाग को दी जाने के लिए एवं प्रत्येक मेडिकल स्टोर कीपर द्वारा टीबी के मरीज़ो को दी जाने वाली दवाओं की डिटेल प्रत्येक माह ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से प्रत्येक माह प्रत्येक दशा मे भिजवाना शुरू करवाने के लिए कह रहे हैँ टीमों ने सभी प्राइवेट डाक्टरों को ये भी जानकारी दे रहे हैँ कि टीबी के प्रत्येक प्राइवेट मरीज़ को भी 500/- प्रति माह पोषण भता विभाग द्वारा उनके अकाउंट मे भेजा जायेगा एवं प्रेरणा स्वरुप सूचना देने वाले प्रत्येक प्राइवेट चिकित्सक के अकाउंट मे भी प्रत्येक टीबी मरीज़ की सूचना देने पर भी नियमानुसार कुछ भुगतान किया जायेगा गत शाम भी जिलाधिकारी सभागार मे जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आई एम ए से जुड़े पदाधिकारियों को इस अभियान मे टीमों का पूर्ण सहयोग और आवश्यक जानकारी देने हेतू निर्देश दे दिए गए हैँ और ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से सभी मेडिकल स्टोर संचालको को भी टीमों को सहयोग करने हेतू निर्देश दिए जा चुके हैँ इससे पूर्व 26/12/20 से 1/1/21 तक चलने वाले अभियान का प्रथम चरण दिनांक 26/12/20 से 1/1/21 तक चला जिसमे जेल, वर्द्धआश्रम, नारी निकेतन, बाल बालिका आश्रम, मदरसों मे 24 टीमों की मदद से टीबी के रोगियों को खोजा गया उसके बाद द्वितीय चरण मे जिले की 20 %आबादी की मलिन बस्तियों, शुगर रोगियों, एच आई वी ग्रस्त रोगियों को सहारनपुर नगर, देवबन्द, हरोड़ा, गंगोह क्षेत्र की कुल आठ लाख की चिन्हित आबादी को चार ए सी एम ओ की देख रेख में तीन तीन सदस्यों वाली 235 टीमों ने 47 सुपरवाइजरो एवं 13 नोडल अधिकारियो की मदद से टीबी के लक्षण पूछ कर खोज कर उनकी मुफ्त जाँच और इलाज शुरू कर दिया है इस अभियान को सफल बनाने मे जिला क्षय रोग अधिकारी डा राजेश जैन, विश्व स्वास्थ्य संघठन के परामर्शदाता डा प्रवीण यादव,जिला क्षय रोग केंद्र के अधिकारी डा अखिल टंडन, डा आशीष कुमार, डा के पी श्रीवास्तव,वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम पी सिंह चावला,जीत प्रोजेक्ट के शाहनवाज़, फार्मासिस्ट संदीप मौर्या,जिला कार्यक्रम कोर्डिनेटर मुकेश कुमार,पी पी एम कॉर्डिंनेटर परवेंद्र यादव, डॉट्स प्लस सुपरवाइजर ओम प्रकाश,वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अशोक पंवार, टीबीएचवी संजय कुमार, अभिषेक, अरविन्द बाबू,एल टी गौरी शंकर, पुनीत, आशुतोष, सजनीत सिंह आदि का विशेष योगदान है ।
0 comments:
Post a Comment