नरसिंहपुर -बृजेश रजक ।
कौड़िया गाडरवारा 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह की प्रारंभिक बेला में मंच संचालन करते हुए भरत जाटव ने कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि व अतिथियों को मां भारती की पूजन अर्चन करने हेतु आग्रह किया अतिथियों द्वारा मां भारती को पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया गया प्रथम प्रस्तुति में प्रांजल द्वारा भारत माता की संगीतमय आरती प्रस्तुत की इसके पश्चात कार्यक्रम की कड़ी में देश भक्ति गीत गजल कव्वाली कविता और राजस्थानी नृत्य सहित एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने समा बांधा दीपक कौरव, प्रिया ,प्रांजल शुभम नौशाद अली ,साहिल ,दीपा ,पूजा वर्षा ,मानशी, नितिन, अंश रितिका, राजकुमार, सौम्या शर्मा आदि ने अपनी कला को मंच पर रखा 3 घंटे चले इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गण मंत्रमुग्ध हो गए समारोह में उपस्थित अतिथि एवं मुख्य अतिथि ग्राम के वरिष्ठ एवं सम्मानीय जन सरपंच प्रतिनिधि श्री राजेंद्र भदौरिया रामकुमार बचकैया उपसरपंच अरविंद जी पटेल शक्ति शुगर मिल संचालक श्री हरिनारायण ममार बृजेंद्र अग्रवाल सेवानिवृत्त शिक्षक श्री रमेश जी पचौरी अशोक पटेल दिलीप मालवीय हेमराज राजपूत लखनअग्रवाल दीपक दीक्षित आशीष दुबे अवनेश पचौरी मुकेश राजपूत संजय सोनी आदि गणमान्य नागरिकों ने समारोह में प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्राओं को हौसला अफजाई में प्रोत्साहन पुरस्कार शील्ड व राशि प्रदान की इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम सहित आसपास के ग्रामों से लोगों की उपस्थिति रही आपको बताते हुए हर्षित है कि यह समारोह सेवानिवृत्त सैनिक श्री संदीप सोनी एवं उनके सानिध्य मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं के नेतृत्व में समारोह आयोजित किया गया यह वही सेवानिवृत्त सैनिक है जो विगत लगभग 2 वर्ष में युवाओं व गांव सहित क्षेत्र की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने निशुल्क आर्मी में प्रवेश हेतु गुर प्रदान कर रहे इस समय अवधि में इनके द्वारा निस्वार्थ की जा रही इस साधना का प्रतिफल भी प्राप्त हुआ और कौड़िया के अलग अलग दो परिवारों के दो बेटे भारत माता के सपूतों का देश की सेवार्थ आर्मी में प्रवेश हुआ और कौड़िया को गर्वित किया हैं सेवानिवृत्त सैनिक श्री सोनी के इन्हीं देशभक्ति जज्बे व इनके द्वारा किया जा रहा है कार्यों की सराहना करते हुए ग्राम के वरिष्ठ सम्मानीय जनों ने पुष्प हार पहनाकर कर सम्मानित किया और इन्हें आश्वस्त किया कि हम लोगों लायक कोई सहयोग की आवश्यकता हो तोअवगत करें हम सदैव तत्पर रहेंगे कार्यक्रम की समापन कड़ी में श्री संदीप सोनी ने आभार संबोधन में समारोह में उपस्थित मुख्य सभी अतिथि गण एवं उपस्थित सभी गणमान्य ने इस समारोह में उपस्थित होकर अपना अमूल्य समय दिया एंव बच्चों का उत्साह वर्धन किया इसके लिए सहृदय आभार व्यक्त किया और स्वल्पाहार प्रसाद वितरण व ग्रहण करने का आग्रह करते कार्यक्रम के समापन की घोषणा की श्री सोनी व समस्त क्षेत्रवासियों को ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना) के संभागी महासचिव मनजीत सिंह छाबड़ा प्रदेश सह सचिव प्रह्लाद कौरव जी जिला अध्यक्ष आशु कांत जैन जिला कोषाध्यक्ष काशीराम (बृजेश रजक) व समस्त (आइसना) सदस्यों की ओर से गणतंत्र दिवस की हार्दिक हार्दिक बधाई शुभकामनाएं ।
0 comments:
Post a Comment