पानीपत ।
आज रविवार को जनपद पानीपत में नारी तू नारायणी उत्थान समिति ने राष्ट्रीय बालिका दिवस बिचपडी के पास झुगियों में रहने वाली बेटियो के साथ केक काट कर मनाया व मिठाई बाट कर खुशियां मनाई
समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बेटियों की प्रतिभा को निखरने का अवसर दें, उन्हें प्रोत्साहित करें, शिक्षा द्वारा उनका सशक्तिकरण करें और परिवार के स्तर पर ही उनके प्रति भेदभाव को समाप्त करे।
बचपन से ही बेटों में बेटियों, बालिकाओं का सम्मान करने के संस्कार डालें। सभ्य समाज में यही अपेक्षित है, तभी बेटियां सुरक्षित महसूस करेंगी।
अपनी बेटीयो का ध्यान रखें।समिति की सहसचिव नीरू शर्मा ने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा दे खासकर बेटीयो को ।अगर बेटी शिक्षत होगी तभी अपने अधिकार समझ पाएगी ।सर्दी को देखते हुये महिलाओं को कम्बल वितरित किये गए।


0 comments:
Post a Comment