सहारनपुर - इरफान खान ।
उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में दिनांक 14 जनवरी मकर सक्रांति के अवसर पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली से आए ब्यूरो के चेयरमैन तासीम अहमद एवं उत्तराखंड से राष्ट्रीय महासचिव राजेश शर्मा ने बैठक में भाग लिया साथ ही बैठक में कई विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई जिसमें कुछ निष्क्रिय पदाधिकारीयों के संबंध में चर्चा की गई । जो अपने पद के अनुसार अपनी जिम्मेदारी से पूर्ण रूप से कार्य नहीं कर रहे हैं उनके पदों में बदलाव की बात की गई । बैठक में मौजूद सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों ने अलग- अलग विषयो पर अपने विचार रखें ।
सभी के विचारों को सुनकर उनको मद्देनजर एवं गंभीरता से लेते हुए तासीम अहमद ने अपने वक्तव्य में कहा कि जो पदाधिकारी अपने पद की गरिमा को बनाए रखने में सक्षम एवं एवं जनहित के कार्य नहीं कर रहा है तो उसे पद मुक्त किया जा सकता है । ।
इस विशेष बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार एडवोकेट, राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार शर्मा, राष्ट्रीय विशेष सचिव इरफान खान, उत्तर प्रदेश महासचिव ओमपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, मोहम्मद गफ्फार, नसीम अहमद, जमशेद, सईद खान, जुबेर अहमद एवं उत्तर प्रदेश विधि सलाहकार रामप्रकाश आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment