दिल्ली - हुस्ना हाशमी ।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी के आदेशानुसार करावल नगर के जिला अध्यक्ष ए आर जोसी की सहमति पर जौहरी पुर वार्ड के अध्यक्ष अली हसन पर्यवेक्षक आदेश शर्मा के आह्वान पर जोहरी पुर वार्ड में ब्लॉक के पदाधिकारियों को पत्र देकर सम्मानित किया, इस मौके पर रोशन लाल सह ब्लॉक अध्यक्ष, डॉ एस पी सिंह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, एम एल निगम डेलीगेट, डॉ ओमकार भारद्वाज डेलीगेट, सतीश सूर्यवंशी जिला महासचिव, शशि केन जी वरिष्ठ नेता,भागमल वरिष्ठ नेता, अजीत टांक जी वरिष्ठ नेता, लटुर भाटी वरिष्ठ नेता, आशीष टांक युवा नेता, सहित सैकड़ों कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे संचालन श्री कमरुद्दीन सैफी जी वरिष्ठ नेता ने किया ।
0 comments:
Post a Comment