कौशांबी-मेराज मंसूर ।
कौशाम्बी जनपद के नगर पालिका परिषद भरवारी में मौजूद 112 के पुलिस स्टाफprb 3653 के कमांडर चौधरी अजय चहार व सब कमांडर बृजेश मिश्रा ने मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर बच्चों को मिठाई बाटी ।
पुलिस द्वारा लोगो के बीच जाकर मिठाई बाटने को लेकर लोगो मे उत्साह दिखाई दी और गॉव के लोगो के द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा हर त्योहार में बच्चों को मिठाई बांटी जाती है जिसको सुन कर लगा कि अभी भी इंसानियत मौजूद है, बिना धर्म व जात ,ऊंच नीच का ख्याल रखते हुए जिस तरह 112 नंबर पुलिस द्वारा बच्चों को प्यार से मिठाई बांटी गई इससे गॉव वालों में और बच्चों में जो खुशी देखने को मिल रही थी उसे बयान नही किया जा सकता।
0 comments:
Post a Comment