सहारनपुर - परमवीर सिंह ।
जनपद सहारनपुर की लब्ध प्रतिष्ठित व विभिन्न सामाजिक कार्यो के माध्यम से समाजसेवा का नया अध्याय लिखने वाली संस्था फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट सेवा कार्यो के साथ-साथ गम्भीर बीमारी से पीड़ित लोगों को आर्थिक मदद भी प्रदान कर रही है, किडनी की गम्भीर बीमारी से पीड़ित कुलविंदर का इलाज मोहाली के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है,हॉस्पिटल प्रशाशन द्वारा इलाज के कुंल खर्च की अनुमानित लागत रुपये 17 लाख आने की संभावना है परन्तु कुलविंदर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उनको इलाज कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण गम्भीर बीमारी का इलाज समय से नही हो पा रहा है अपने इलाज के लिये कुलविंदर द्वारा एफ.बी.डी. ट्रस्ट से मदद कि गुहार की गई ट्रस्ट द्वारा बीमारी के इलाज हेतु कुलविंदर को रुपये 25000 हजार राशि का चैक ब्लड मोटिवेटर कुणाल सैनी के माध्यम से उनको सौपा गया व इसके साथ इतनी 25000 की राशि सम्बंधित हॉस्पिटल को भी प्रदान की गई है ताकि कुलविंदर के इलाज में कोई कमी नॉ रहे।
अध्यक्ष पंकज पँचाल द्वारा बताया गया कि ट्रस्ट रक्तदान,प्लेटलेट्स दान आदि सेवा के साथ-साथ आर्थिक मदद करने का भी प्रयास कर रहा है, धन की कमी के कारण से इलाज नही करवा पा रहे मानव की जान न जाने पाये यही हमारा ध्येय है और हम इसी मकसद को लिए आगे बढ़ रहे है।ट्रस्ट द्वारा पहले भी बहुत से पीड़ितों कि मदद की गई है जो आगे भी जारी रहेगी ।
0 comments:
Post a Comment