दिल्ली - नीलम ।
रीयल फेथ दर्शाया 13/1/2021 को द्वारका मोड़ अर्जुन पार्क आर्य समाज मंदिर में पूरे रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई
जिसमें कन्यादान रीयल फेथ की चेयरपर्सन नीलम व सुनीता अरोरा ने किया
क्योंकि यह मामला एक शिकायत के रूप में रीयल फेथ के पास आया था । जो लव अफेयर का था ।
दोनों का लव अफेयर पिछले एक साल से था जिसमें लड़की द्वारा शिकायत की गई कि शादी का झांसा देकर एक लड़का शारीरिक संबंध बना लिए लेकिन अब वह करने से टाल-मटोल कर रहा था । इतना ही नहीं लड़के के घरवाले भी और लड़के का ही साथ दे रहे थे ।
पुलिस और संस्था के सहयोग से शादी हुई ।
जिसमें विकास पूरी थाने से ASI मंजू द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया एवं उनके सहयोग से कार्य संपन्न हुआ । जिससे एक बेटी का घर बस गया ।





0 comments:
Post a Comment