पानीपत ।
आज रविवार को नारी तू नारायणी उत्थान समिति द्वारा श्री गौशाला सोसाइटी दो नहरों के बीच मे जाकर सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई ।नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने बताया कि नारी शिक्षा का जीवन मे बहुत महत्व है ।एक शिक्षित नारी ही समाज को सही दिशा दे सकती है।नारी को सशक्त बनने के लिए शिक्षक होना बहुत जरूरी है ।तभी अपने अधिकार को जान सकती है ।
समिति द्वारा गोशाला में रहने वाली व कश्यप कॉलोनी की बेटियो को पाठ्य सामग्री वितरित की ।साथ मे महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किये व उनको जागरूक भी किया।सविता आर्य ने कहा कि आज मेरे पिता जी की पुण्यतिथि भी है जो मैं हमेशा गोशाला में गौ माता की सेवा करके मानती हूं।
मैं बचपन से अपने पिता को गौ सेवा करते देखती थी परिवार में हर विशेष अवसर पर सदस्यों को गौ सेवा के लिये कहते थे यह प्रेरणा लेकर ही मैं हर पुण्यतिथि पर गोसेवा करती हूं।
गाय को गुड़ चारा व फल खिला कर अपने कर्तव्य का पालन करती हूं ।हमे हमेशा अपने बुजुर्गों के दिखाए मार्ग मर चलना चाहिए ।आज की पीढ़ी बुजुर्गों को महत्व नही देती ।इसकी वजय से समाज मे नैतिक पतन हो रहा है ।
सविता आर्य ने कहा कि गौ सेवा ही ईशवरीय सेवा होती है ।
0 comments:
Post a Comment