उजाला सामाजिक सेवा समिति द्वारा अवंतिका में कोरोना योद्धाओं का कंबल देकर और गिफ्ट देकर सम्मान किया गया चाहे गर्मी हो सर्दी हो पूरे टाइम उन्होंने जनता का इतना साथ दिया है आसपास गंदगी नहीं रहने दी है ठंड में भी वह हमारा इतना ध्यान रखते हैं तो क्या हम उनके सम्मान के लिए कुछ नहीं कर सकते हमें अपने इस साल की शुरुआत शुभ कार्यों से अच्छे कार्यों से अच्छी सोच से करनी चाहिए वहीं दूसरी तरफ को वरदान के पास ठंड में सिकुड़ रहे गरीब बच्चों को गर्म कपड़े और कंबल बांटे गए आज का मौसम बहुत खराब है और इन बच्चों को इतनी ठंड में गर्म कपड़े पाकर बहुत राहत मिली साथ ही में सर छोटू राम किसान इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 10वीं के छात्र सानिया यासीन, निशा नेहरा और नाइंथ क्लास की प्रिया की फीस जमा कर शिक्षा से वंचित होने से बचाया फीस जमा कराने में उषा शर्मा और कमलेश शर्मा जी का मुख्य योगदान रहा संस्था ने स्कूल की प्रधानाचार्य
और जो रिटायर होने वाली टीचर है उनका भी सम्मान किया सचिव अरुणिमा त्यागी जी ने कहा कि हम लगातार यह प्रयास करते रहेंगे कि पैसों के अभाव में किसी भी बच्चे की पढ़ाई ना छूटे अध्यक्ष डॉक्टर नीलम शर्मा ने अपने सभी समिति के सदस्यों की तरफ से समस्त देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी इसके बरखा रजनी शालिनी मैम रेनू मैम जी और समस्त सदस्य सदस्यों का सहयोग रहा ।
0 comments:
Post a Comment