हापुड़ ।
रास्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड़ के तत्वावधान में में नगर पालिका स्तिथ शहीद स्तंभ पर एकत्रित होकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की125 वी जयंती के उपलक्ष्य में पराक्रम दिवस मनाया गया। सुभाष जी के चित्र के समक्ष पुष्प,माला अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की,नेता जी सुभाष चन्द्र बोस अमर रहें एवं भारत माता की जय के नारों से गगन गूँज उठा।
जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने कहा कि भारत की आजादी मुख्यतः नेता जी के साहस, पराक्रम (शौर्य), बलिदान एवं आजाद हिंद फौज का सफल नेतृत्व के कारण मिली।अंग्रेजों ने स्वयं स्वीकार किया था की उन्होंने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नेतृत्व और आजाद हिन्द फौज की कुर्बानियों से घबराकर भारत छोड़ा था ।
जिला कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापति ने भारत सरकार से मांग करते हैं हुए कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को परम वीर चक्र और भारत रत्न एक साथ दिया जाना चाहिए | भारत रत्न इसलिए क्योंकि अविभाजित भारत की आजाद हिन्द सरकार के पहले प्रधानमंत्री नेताजी थे | इस सरकार को 10 दिन में 11 देशो ने मान्यता दे दी थी जिनमे रूस और जर्मनी शामिल थे | परम वीर चक्र इसलिए क्योंकि 60 हजार की आजाद हिन्द फौज के 24 हजार सिपाहियों ने शाहदत दी थी जिनकी वीरता का उल्लेख स्वयम अंग्रेजो ने बार बार किया है |
जिला सचिव विजय वर्मा जी ने कहा कि देश की एकता अखंडता व मजबूती के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों की वैक्सीन जरूरी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इण्डिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा स्थापित होनी चाहिये,ऐसा होने से युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिलेगी इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारीयो ने उपजिला अधिकारी सत्यप्रकाश को राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल टीपी त्यागी द्वारा लिखित पुस्तिका *आज मेरे देश को सुभाष चाहिये* पुस्तिका भेंट कर पटका पहनाकर शाल उढाकर सम्मानित किया इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, नगर सूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा वरिष्ठ जिला संयोजक हरिराज त्यागी ,जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र कुमार भूरे, तहसील अध्यक्ष सतवीर प्रधान, तहसील उपाध्यक्ष ताराचंद जाटव नगर संगठन मंत्री संजीव (मोटे) मोनू यादव अजय उपाध्याय महिला ब्रिगेड की जिला सचिव प्राची खुल्लर, जिला कोषाध्यक्ष पूनम उपाध्याय अनिता त्यागी संगीता चौधरी ,मानवी व जिला कोर्डिनेटर दिवाकर त्यागी आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment