सहारनपुर -परमवीर सिंह ।
सहारनपुर जनपद में राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत आज जनपद की सालपुर नवादा पंचायत एवं महानगर के सेक्टर 4 गलीरा का एक संयुक्त कार्यक्रम मनोहरपुर गांव में हुआ, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक अतर सिंह सैनी और संचालन जिला उपाध्यक्ष अशोक सैनी ने किया I प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी मोनिंदर सूद बाल्मीकि की गरिमामय उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में समस्त कांग्रेसजनों ने नवनियुक्त उत्तर प्रदेश कांग्रेस शिक्षक परिषद के चेयरमैन श्री जितेंद्र कुमार गौड़ का स्वागत किया
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों का धन्यवाद करते हुए शिक्षक परिषद के चेयरमैन जितेंद्र कुमार गौड़ ने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में शीघ्र ही शिक्षक समितियों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और शिक्षकों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस संगठन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष के लिए कृत संकल्प है । उन्होंने कहा कि शिक्षकों को एक मजबूत मंच प्रदान करते हुए और हम सुनिश्चित करेंगे कि कहीं भी किसी भी स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों का शोषण ना हो ।
प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी श्री मोनिंदर शोध बाल्मीकि ने कहा कि संगठन सर्जन अभियान का उद्देश्य कांग्रेस के मुख्य संगठन के साथ-साथ समस्त फ्रंटल संगठनों को मजबूत बनाने का है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम पंचायत स्तर पर सम्मेलनों का आयोजन करके नए-नए लोगों को संगठन से जोड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि आज देश में किसान, मजदूर, युवा, व्यापारी, नौकरी पेशा, महिला पुरुष आदि सभी वर्गों के नागरिक सरकार की जनविरोधी नीतियों त्रस्त होकर कांग्रेस को ही एकमात्र विकल्प के रूप में देख रहे हैं ।
जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली एवं महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कांग्रेस के सम्मेलनों में स्थानीय नागरिकों एवं गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी को कांग्रेस संगठन के लिए उत्साहवर्धक एवं महत्वपूर्ण बताया I चौधरी मुजफ्फर ने कहा की जनता यह जान चुकी है कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो राष्ट्रहित एवं जनहित में देश का नेतृत्व कर सकता है ।
एआईसीसी सदस्य एवं जिला उपाध्यक्ष अशोक सैनी एवं जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकारों ने जिस तरह सरकारी नीतियों के प्रति असहमति को राष्ट्र विरोधी बताने का रवैया शुरू किया है वह घोर निंदनीय एवं लोकतंत्र विरोधी है I उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है, लेकिन विरोध करने वालों की राष्ट्रभक्ति और देश के प्रति उनके समर्पण पर प्रश्नचिन्ह लगाना लोकतंत्र विरोधी है और देश की सरकारों को यह कार्य शोभा नहीं देता ।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्र के गणमान्य नागरिक श्री अतर सिंह सैनी ने सभी का धन्यवाद किया और कांग्रेस संगठन से जुड़कर राष्ट्रहित में कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक सैनी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला महासचिव मनीष त्यागी, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नितिन शर्मा, सेक्टर 4 के अध्यक्ष अभिषेक सैनी, जुबेर गाड़ा, महानगर महासचिव नीरज कपिल, सतपाल बर्मन, खान चंद, डॉक्टर जगपाल, राम कुमार, विक्की गोयल, दिनेश गुप्ता, सुरेश, शिव कुमार प्रजापति, सुखविंदर बाल्मीकि, प्रशांत शर्मा, ऋषि पाल सैनी, सीताराम सैनी आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व सेक्टर 4 एवं पंचायत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे I
0 comments:
Post a Comment