पानीपत ।
नारी तू नारायणी उत्थान समिति द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नांगल खेड़ी में "लौहड़ी बेटी के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता दीप्ति रूहल ने की ।समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने बताया कि हमारी समिति हर वर्ष बेटियो के नाम लौहड़ी का कार्यक्रम बेटियो के बीच जाकर मनाती है ।आज भी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नांगल खेड़ी स्कूल में बेटियों को प्रोत्साहित किया व उनको पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया व मुंगफली रेवड़ी देकर लोहड़ी मनाई।सविता आर्य ने कहा कि त्यौहार प्रकृति में होने वाले परिवर्तन के साथ साथ मनाए जाते हैं ।जैसे लौहड़ी में कहा जाता है कि इस दिन वर्ष की सबसे लंबी अंतिम रात होती है।आर्य ने कहा कि यह त्यौहार आपसी भाई चारे के इस प्रतीक पर्व पर हम अमीरी गरीबी को भुलाकर आपसी प्रेम को बढ़ावा देने का सन्देश देने की जरूरत है ।
समिति सचिव नीता रानी कहा कि बेटिया किसी भी क्षेत्र में कम नही है।ये किसी भी चुनोती का सामना बहुत ही सहजता से कर सकती है ।
केवल आवश्कता इनकी शक्ति को पहचाने की है ।इस मौके पर मनोहर,राजेश,नवीन,पूनम,प्रवीण, सुरेखा आदि मौजूद रही
0 comments:
Post a Comment