लखनऊ ।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अनिता चंडोक ने अपना जन्मदिन सरोजनी नगर के वृद्धा आश्रम में मनाया । बुजुर्गों के साथ मिलकर अपने जन्म दिवस पर केक काटकर बडी धूमधाम से मनाया । जिसकी खुशी की मे बुजुर्ग भी खूब नाचे और अनीता चंडोक को लंबी उम्र की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर अनीता चंडोक ने लगभग डेढ़ सौ लोगों को खाना वितरण किया ।
26 जनवरी के दिन जन्मी अनीता चंडोक का कहना है कि मैं सदैव गरीबों असहायों, विकलांगों, बच्चो, अनाथो और महिलाओं के उत्थान के लिए सदैव कार्य करती रहूंगी और मैं साईं बाबा ब्लड ग्रुप के नाम से बीमार लोग जिनको रक्त की आवश्यकता है उनको रक्त दिलाने का कार्य करती रहूंगी । ऐसा कर दे मैं साईं बाबा मुझे शक्ति दे ।
0 comments:
Post a Comment