पीसीआई का पहला फाऊंडेशन डे व सम्मान समारोह, न्यूरोलॉजी विभाग, जी. बी. पंत हास्पिटल में संपन्न हुआ

 

दिल्ली. 5 जनवरी 2021

पीसीआई का पहला फाऊंडेशन डे व सम्मान समारोह, न्यूरोलॉजी विभाग, जी. बी. पंत हास्पिटल दिल्ली के सहयोग से, जी. बी. पंत हास्पिटल के आडिटोरियम में संपन्न हुआ. 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना की गई. 

पीसीआई के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ रवि शंकर रवि जी ने संबोधित करते हुए भौतिक चिकित्सा को और भी कारगर बनाने की बात रखी. डॉ एन लास्कर जी (सीएमओ एस ए जी, जी. बी. पंत हास्पिटल ) (चेयरपर्सन पीसीआई) ,  ने भौतिक चिकित्सा को दिल की चिकित्सा कही और जनमानस तक इसका प्रचार करने को कहा. मेडिकल डायरेक्टर जी. बी. पंत हास्पिटल, डॉ अनिल अग्रवाल जी ने भौतिक चिकित्सा की खूबियाँ बताई. मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ संजय अग्रवाल जी ने पीसीआई परिवार को बधाइयाँ दी. डॉ एम वाजपेयी जी, वाइस चांसलर कैपिटल यूनिवर्सिटी, झारखंड, जी ने पीसीआई को और भी सुदृढ़ करने पर जोर दिया. डॉ संजीव उपाध्याय जी, जेनेरल सेक्रेट्री, पीसीआई, ने सभी को एकजुट होकर और भी जोश से कार्य करने की अपील की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में आईएचआरओ प्रमुख डॉ नेम सिंह प्रेमी जी,  महिला व बाल विकास विभाग दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट  आफिसर श्री मनोज चंद्रा जी, पीसीआई के पेट्रन श्री दीपक धवन जी उपस्थित थे. 

डॉ सत्यम भास्कर ने काव्य पाठ से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में पीसीआई के डॉ विरेंद्र शर्मा, डॉ शैलेश, डॉ स्वागता विश्वास, डॉ अजय, डॉ परवीन, डॉ कौल, डॉ राजकुमार यादव , डॉ रजनीश श्रीवास्तव, डॉ डेजी सिंह, डॉ मोना भारद्वाज, डॉ सुमित त्यागी, डॉ प्रदीप, डॉ प्रनीता, डॉ भारती, डॉ कमल हसन,   डॉ राम बृज, डॉ मिनाक्षी सैनी, डॉ चेतन शर्मा, डॉ सारांश वर्मा, डॉ सल्ली आदि ने भरपूर सहयोग दिया. 

कार्यक्रम के उद्घोषक डॉ सत्यम भास्कर व डॉ निधि शर्मा ने की.

यह जानकारी पीसीआई के मिडिया प्रभारी डॉ सत्यम भास्कर ने दी.

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

3 comments:

  1. I know dr. Ravi shankar Ravi ...he us good leader ...he made it successful event.
    Thanks to dr. Ravi again and again .just keep it physiotherapy in acceleration mode ...and awareness in public too...this is mission to heal human bidy without chemical

    ReplyDelete
  2. Success comes from unity with a clear and unbiased vission under a humble n noble leadership like you Sir. I congratulate to all of you..

    ReplyDelete
  3. Congratulations on the foundation day of PCI

    ReplyDelete

स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया

(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

_