चक्रवती तूफान से कई ग्रामीणों का गिरा घर लाखों का नुकसान
कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
कौशाम्बी के करारी थाना क्षेत्र के बरई बँधवा गांव में चक्रवती तूफान और वारिश के चलते कई लोगों का घर गिर गया है जिससे कई ग्रामीण बेघर हो गए हैं और उनका लाखों का नुकसान हो गया है कई लोगों के घर गिर जाने के बाद भी मौके पर राजस्व कर्मी नहीं पहुंच सके हैं तेज आंधी पानी के चलते इलाके में तमाम बिजली के खंभे टूट कर गिर गए हैं जिससे बिजली की तारे सड़क पर झूल रही है और तेज आंधी पानी के चलते तमाम विशाल पेड़ उखड़ कर जमीदोज हो गए हैं जिससे कुछ क्षेत्रों में कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हुआ है तेज आंधी पानी ने से जनजीवन प्रभावित हुआ है और आम जनमानस का काफी नुकसान हुआ है
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह तेज आंधी के साथ पानी बरसने लगा आंधी पानी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा इसी बीच देखते देखते बरई बंधवा गांव के जमशेद पुत्र आलेहसन लालचंद्र पुत्र खेलावन इशाहक पुत्र फज्जन सोने पुत्र मोहम्मद हुसैन का घर खंडहर में तब्दील हो गया आंधी पानी के चलते कई ग्रामीण बेघर हो गए अचानक आई आंधी पानी से ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ है आंधी पानी से गिरे घरों की जानकारी लेने राजस्व कर्मी गांव नहीं पहुंच सके हैं ग्रामीणों के सामने घर गिर जाने के बाद दिक्कतें उत्पन्न हो गई है ।
0 comments:
Post a Comment