संस्था( एक अलग पहचान ) की अध्यक्षा यशोदा लगभग पिछले आठ सालों से लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कर रही है जो कि बहुत ही सराहनीय वह धमार्थ का कार्य है ।इसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है ।
यशोदा के साथ रीयल फेथ के पदाधिकारीयों ने पहली बार जाकर देखा कि किस तरह से यशोदा ने पूरी लग्न, मेहनत, निस्वार्थ भाव से कार्य को किया । सब बहुत प्रभावित हुए और बोले कि आगे से यशोदा जी जो भी कार्य करेगी हम यशोदा कहेनुसार पूरे तन, मन धन से सहयोग करेंगे । रीयल फेथ के सभी सदस्य यशोदा के साथ है ।
देश की राजधानी दिल्ली से ( एक अलग पहचान ) संस्था की अध्यक्षा यशोदा ने रीयल फेथ संस्था को साथ लेकर लावारिस शवो की अस्थियों का विसर्जन किया जो उत्तर प्रदेश के गढ़गंगा में जाकर किया । यशोदा ने लावारिस मृतकों का अंतिम संस्कार भी किया साथ ही 21 जून 2021 में पूरे धार्मिक रीति-रिवाज से पूजा पाठ करवाते हुए गंगा मैया में अस्थियों का विसर्जन किया।




0 comments:
Post a Comment