पानीपत ।
आज निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में नारी तू नारायणी उत्थान समिति ने हाली झील के पास झुगियों में रहने वाली 21 बेटियों को वस्त्र वितरित किए। आज ही रामनगर की रहने वाली परी(खुशी )के घर जाकर उसका जन्मदिन भी मनाया । परी को उपहार में पैसे मिठाई व कपड़े भेंट किये ।यह परी है जो आज से 6 वर्ष पहले सिविल हॉस्पिटल में पैदा हुई थी और परिवार ने यह कह कर छोड़ दिया था कि हमारे बच्चे को बदल दिया गया है ।
समिति की संरक्षिका अग्रवाल ने कहा कि सम्पन्न परिवारों को आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद करनी चाहिए ।जो हमारी समिति समय समय पर करती भी रहती है ।
समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने कहा कि 6 वर्ष पहले इस बच्ची के कारण आज ही के दिन मेरा समाज सेवा में पहला कदम था ।जिसने मेरे जीवन की दिशा ही बदल दी ।उसी दिन से मैने अपने जीवन को समाज सेवा और बेटियों के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया था।
परी की माँ व दादी को कहा कि बेटिया बेटो से कम नही है इनकी अच्छी तरह से परवरिश करे। व साथ मे शिक्षित भी करे।आपकी चारो बेटियों को कभी भी किसी भी सहायता की जरूरत हो तो निसन्देह नारी तू नारायणी उत्थान समिति आपके साथ खड़ी है ।सुमन शर्मा ने कहा कि हमारी समिति हमेशा ही जरूरत मन्द की मदद के लिए तत्पर रहती है ।
0 comments:
Post a Comment