बलरामपुर - सोमनाथ यादव ।
समाज सेवक एम् विशेष पिछड़ी जनजाती समुह के प्रान्ताअध्यक्ष उदय कुमार पांडॊ के द्वारा कोरोना टीकाकरण जन-जागरूकता अभियान शिविर ग्राम पंचायत ओरंगा रामचंद्र पुर ब्लॉक जिला - बलरामपुर-रामानुजगंज में रखा गया जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया अपना-अपना बारी आने पर कोरोना टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया और गांव में कोरोना टीकाकरण को लेकर विभिन्न प्रकार के अफवाहों से लोग कोरोना टीकाकरण कराने में भयभीत हो रहें हैं ऐसे स्थिति में गांव वालों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ।
उदय पांडॊ द्वारा उपस्थित लोगों को कोरोना टीका के लाभ के बारे में बताया और गलत अफवाहों से सावधान रहने के लिए बोला गया और सभी गांव वालों को कोरोना टीका लगवाने के लिए अपील किया और अन्य लोगों को भी कोरोना टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक देखा जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही देखा जा रहा है इसके संबंध में भी विस्तार से समझाया गया कि अभी लॉकडाउन समाप्त किया गया है परन्तु कोरोना खत्म नहीं हुआ है अभी भी हम सभी को सतर्क रहकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा सभी को मास्क पहनना होगा शोसल एवं फिजिकल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ जगहों में जाना बंद किया जाए नियमित रूप से साबून से हाथ धोना चाहिए और सेनेटाइजर इत्यादि का प्रयोग करना चाहिए । बीमार पड़ने पर सबसे पहले कोरोना जांच करायें इसके बाद चिकित्सकों के सलाह से इलाज करायें ।
उपस्थित ग्रामीणों को आगाह करते हुए बोला गया कि कोरोना टीका को लेकर कोई मौखिक रूप से या शोसल मिडिया के माध्यम से गलत अफवाह नहीं फैलाएं नहीं तो ऐसे लोगों के प्रति कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है। ज्यादा से-ज्यादा लोगों को कोरोना टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें ।
ग्रामपंचायत ओरंगा के सरपंच अनिता पण्डो , रामप्रसाद पण्डो कोटवार ,रामचंद्र पण्डो , रौशन गुप्ता , प्यारेलाल दुबे, विनय दुबे , सुरेन्द्र प्रजापति, जोगेंद्र प्रजापति , भईया राम खैरवार, प्रदीप कोरवा, रविशंकर प्रजापति, सीताराम पण्डो प्रधान, घुरबिगन पण्डो , बिटा पण्डो , इंद्रदेव पण्डो , उदिन पण्डो , धर्मदेव पण्डो, शिवनारायण पण्डो, रामजन्म पण्डो , विजय पण्डो , संजय पण्डो, विश्वनाथ प्रजापति, नंदू प्रजापति, दिलेश्वर पण्डो , अजय , गोरख चौरसिया, जैनुल मियां , जवाहिर पण्डो , चुरहिन , नन्हकी , सुनिता, मीना, गौरी, जसपतिया , उर्मिला, नन्हकी , जासो , रूकमनिया , इंजोरिया अन्य ग्रामीण लोग शामिल रहे ।
0 comments:
Post a Comment