चरवा नगर निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पुष्पराज पांडेय का निधन हो गया। उन्होंने इलाहाबाद के एक निजी अस्पताल में अंतिम सासें ली। वह पिछले 30 सालों से कांग्रेस के विभिन्न पदो पर रहे और वर्तमान में कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव थे। उनके निधन कि सूचना मिलते ही प्रदेश और जिले में शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सिडब्लूसी सदस्य प्रमोद तिवारी ने उनके निधन पे गहरा शोक व्यक्त किया और कहा उन्होंने कांग्रेस को हमेशा मजबूत करने का काम किया और उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहा वह बहुत वरिष्ठ थे और कांग्रेस के युवा दल से लेकर सेवादल तक हर मोर्चे पे योगदान दिया और उनकी असामयिक निधन पार्टी के लिए छती है। पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम ने कहा कि उनका निधन पार्टी के साथ साथ उनकी व्यक्तिगत छती भी है, वह कांग्रेस परिवार के एक योद्धा थे जिन्होंने हमेशा कांग्रेस कि विचारधारा को जन जन में बढ़ाते रहे ।
इस मौके सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडेय, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज़ आलम ने प्रदेश से शोक संदेश भेजा।
पूर्व विधायक विजय प्रकाश, वरिष्ठ कांग्रेस फुजैल हाशमी,
पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम, पीसीसी सदस्य गौरव पांडेय, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष तमजीद अहमद, जिला महासचिव मिस्बाहुल ऐन,
सुखलाल यादव,फरमान सिद्दीकी, किसान अध्यक्ष रजनीश पांडेय, देवेश श्रीवास्तव, उदय यादव,सुरेन्द्र शुक्ला, नुरूत जमा, अल्काब सिद्दीकी, मजहर लईक समेत काफी संख्या में जिले भर के कांग्रेसी अंतिम संस्कार में मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment