कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने फरीदपुर चक ताजपुर में मंच के माध्यम से जनसंवाद किया वहां के उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक संजय गुप्ता जी को अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया विधायक ने सभी के समस्याओं को सुनते ही अवलंब निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया साथ ही विधायक संजय गुप्ता ने मौसम को देखते हुए उपस्थित सभी ग्रामीणों को लगभग 160 छाता और टॉर्च वितरित किया ग्रामीण वासी छाता और टॉर्च पाकर खुशी से झूम उठे और संजय गुप्ता जिंदाबाद और जय राम के नारे लगाने लगे वहां के लोगों ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी विधायक ने मौसम को देखते हुए बारिश से बचाव हेतु छाता और कीड़े मकोड़ों से बचाव हेतु टॉर्च लोगों के बीच वितरण विधायक द्वारा गया साथ ही विधायक संजय गुप्ता ने चक ताजपुर में चौराहे पर अपनी विधायक निधि से हाई मास्ट लगाने के लिए कहा।
जनसंवाद के दौरान चक ताजपुर से समस्त ग्रामीणों ने हैंडपंप को रिबोर हेतु प्रार्थना पत्र दिया माया देवी भिखनापुर से आर्थिक मदद हेतु प्रार्थना पत्र दिया गौसपुर से राकेश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
करते में मुख्य रूप से संयोजक उपेंद्र त्रिवेदी मंडल महामंत्री, जिला महामंत्री भाजपा दीपचंद दिवाकर, शिवमोहन मौर्य, जिला पंचायत सदस्य योगेश साहू, पंनोई प्रधान विनोद यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment