कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जनसुनवाई का कार्यक्रम किया जन सुनवाई के दौरान चायल विधानसभा से 140 लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को विधायक गुप्ता को पत्र के माध्यम से अवगत कराया विधायक ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अविलंब निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। रामकली बरगदी मौली से प्रधानमंत्री आवास के लिए पत्र दिया बिरौली से रुकमणी देवी आर्थिक मदद हेतु प्रार्थना पत्र दिया संगीता देवी सिंघिया से प्रधानमंत्री आवास हेतु प्रार्थना पत्र दिया रसूलपुर काजी से गीता देवी प्रधानमंत्री आवास हेतु पत्र दिया, लव कुश कुमार बिसारा से लेखपाल धर्मराज पर पैसा लेने का आरोप लगाया, सभी समस्याओं को विधायक गुप्ता ने अभिलंब निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया।
0 comments:
Post a Comment