बलरामपुर - सोमनाथ यादव ।
सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने पुष्प गुच्छ एवं साल भेट कर कु प्रीति साय को सम्मानित करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। ज्ञात हो की प्रीति साय ग्रामीण क्षेत्र कुसमी के निवासी होकर भी अपनी पढ़ाई करते हुए बॉलीवुड एपिसोड सीरियल सहित शेरनी फ़िल्म जैसे पिक्चर निर्माण करने मे अपनी भूमिका निभा रहीं है। बॉलीवुड फिल्म शेरनी जैसे पिक्चर मे कार्य करने पर हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य मे हर प्रकार से मदद करने की बात कही गयी। इस मौके पर प्रीति साय के पिता डॉ टी साय भी आशीर्वाद देते हुए फ़िल्म के क्षेत्र मे आगे बढ़ने की बात कही प्रीति साय की यह उपलब्धि निश्चित ही सराहनीय एवं युवावर्ग के लिए वरदान साबित होंगी। सामरी विधायक द्वारा हर प्रकार से प्रीति साय को इस क्षेत्र मे आगे बढ़ने पर सहायता करने की बात कही गयी प्रीति साय द्वारा भी प्रोत्साहित करने आये हुए सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।
साथ ही सामरी विधायक द्वारा पी एम ज़ी एस वाई के तहत हो रहे सडक निर्माण मे पुलिया निर्माण का निरीक्षण भी किया गया। जहा विधायक द्वारा सही तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया, वन विभाग के तहत हरितिमा के तहत निरिक्षण कुटीर निर्माण हेतु स्थल निरिक्षण करने हेतु कुसमी से लगा हुआ वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी के साथ गजाधारपुर बिट मे गए जहा नया निरिक्षण कुटीर निर्माण कराने हेतु प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दिया।
संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के साथ इस कार्यक्रम मे कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत कुसमी के उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, नगर पंचायत के अध्यक्ष गोवेर्धन राम, पंकज दुबे, सुशील दुबे, ललित निकुंज, राशिद आलम, बालेश्वर राम, सहित कुसमी एस डी एम आर एस लाल, वन विभाग के रेंजर राकेश रावत सहित अन्य कार्यकर्त्ता एवं शासकीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment