गाजियाबाद - ( संवाददाता -सविता शर्मा )
उत्तर प्रदेश से जनपद गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाने की पुलिस चौंकी पुस्ता पर तैनात सब इंस्पेक्टर हरि मोहन दिक्षित जो चौंकी इंचार्ज के पद पर रह कर सराहनीय कार्य कर रहे हैं । उनकी यह बहुत अच्छी खासियत है कि वह चौंकी में आई किसी भी शिकायत को बड़ी संजीदगी के साथ समझकर उस पर कार्यवाही करते नजर आ रहे हैं ।साथ ही लॉकडाउन के पालन में लोगों को कोरोनावायरस के बारे में जागरूक करते चले आ रहे हैं हाथों को सैनिटाइजर करते रहना, मास्क लगा कर रखना और आपस में दो गज की दूरी बनाकर रखने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं । जब एक पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल हरि मोहन दीक्षित से पुस्ता चौंकी में मिला तो सभी पत्रकार उनके कुशल व्यवहार से बहुत प्रभावित हुए । जिस मामले से संबंधित पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल आया था उसको निष्पक्षता से पुरा करने का आश्वासन दिया ।
0 comments:
Post a Comment