मामला थाना सैनी क्षेत्र के चौराहा टेढ़ीमोड़ का है
कौशाम्बी -अब्दुल कादिर ।
जनपद के सैनी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा थुलगुला के टेढ़ीमोड चौराहे पर मुस्लिम महिला नूरी बानो पत्नी मो० शोएब की पत्नी किसी कारण वश आज अपने घर के अन्दर बन्द कमरे में फासी लगा ली है जिसके कारण नूरी बानो की मौके पर ही मौत हो गई है जिसके एक लगभग 6 माह लड़की भी है मो० शोएब के घर से जानकारी मिली है की आज घर में कोई भी नही था बताया जा रहां है की घर के सभी लोग निमंत्रण में गये थे जब परिजनो को इस घटना की जान कारी मिली तो वहां से घर आ देखा की नूरी बानो फासी के फन्दे से लटकी हुई है परिजनो ने फासी का फन्दा काट कर शव को नीचे उतार लिया फिर परिजनो ने सैनी थाना पुलिस को सुचना दी सुचना मिलते ही सिराथू C O योगेन्द्र कृष्ण नरायण व SI राकेश यादव व महिला सिपाही कु० मधू देवी , प्रियका यादव व अन्य पुलिस बल मौके पर मौजूद रही! सैनी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया।
0 comments:
Post a Comment