कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 24 शहीद गुलाब सेन नगर (धनवंतरी नगर) राम वाटिका में नगर पालिका परिषद द्वारा बनाए गए योग केंद्र का विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने उद्घाटन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह उपस्थित रहे साथ ही मंच के माध्यम से विधायक श्री गुप्ता ने उपस्थित योग केंद्र में सभी लोग को संबोधित किया विधायक ने संकल्प दिलाते हुए कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है करो योग रहो निरोग और करो सहयोग का नारा भी विधायक ने दिया और कहा कि आज हमारे पास सब कुछ है परंतु हम सब कोई न कोई बीमारी है मन चाहा नही खा सकते क्योकि हमारे अंदर कोई न कोई रोग रूपी राक्षस हमारे अंदर घुसा है इसको खत्म करने के लिए हमें निरोग रहने की अति आवश्यकता है सिर्फ योग के ही माध्यम से हम निरोग रह सकते हैं विधायक ने सभी को बताया कि प्रतिदिन प्रातः 6:00 से 7:00 योग केंद्र चलेगा जिसके ट्रेनर घनश्याम जायसवाल सप्ताह में दो दिवस उपलब्ध रहकर आप सभी को योग सिखाएंगे।
भाजपा प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि पूर्व के समय में ऋषि मुनियों द्वारा योग करके व तपस्या के माध्यम से लंबी आयु तक अपना जीवन जीते थे आज 50 से 60 वर्ष की आयु में ही रोग की वजह से हम परिवार के बीच में नहीं रह पाते हमें अपने शरीर को निरोग बनाना है इसके लिए हमें योग करना अति आवश्यक है ।
भाजपा जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे शरीर को योग की सख्त जरूरत है क्योंकि कम उम्र में ही हम रोगी हो जाते हैं हम अपनी पूरा जीवन भी नहीं जी पाते स्वस्थ जीवन जीने के लिए हमें प्रातः 1 घंटे कम से कम योग करना जरूरी है जिससे हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं ।
योगा ट्रेनर घनश्याम जायसवाल ने अलोम विलोम ,कपालभाति ,प्राणायाम सहित दर्जनों योग उपस्थित लोगों को सिखाया और कहा कि हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने का मात्र एक ही विकल्प है कि हमारे जीवन में योग करना अति आवश्यक है ।
भरवारी के वीरेंद्र केसरी ने कहा कि मेरा सपना था कि भरवारी में योग केंद्र बने इसके लिए मैंने 2015 में पूरे नगर में चंदा मांगा था जिससे कुछ ही धन उपलब्ध हो पाया था जो योग केंद्र जिससे बनना संभव नहीं था आज भाजपा की सरकार में विधायक संजय कुमार गुप्ता ने भरवारी नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद का दर्जा दिलाते हुए हमारे शरीर को स्वस्थ रखने हेतु योग केंद्र बनवाया सभी भरवारी नगर वासियों ने विधायक श्री गुप्ता को आभार प्रकट किया। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से संचालन कर रहे शंकरलाल केसरवानी राम, सजीवन मधुकर, जिला पंचायत रामनरेश पासी, योगेश साहू ,प्रतिभा कुशवाहा, दीपचंद दिवाकर, वेदांत उपाध्याय कविता केसरवानी, ज्योति केसरवानी, सराय अकिल से उमेश केसरवानी ,समर रस्तोगी मंडल अध्यक्ष रामबहादुर जयसवाल, राममिलन चौधरी, मनोज शुक्ला, गुलाब सिंह पटेल, हर्ष केसरवानी, राज केसरवानी, मीडिया प्रभारी सूरज यादव सहित नगरवासी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0 comments:
Post a Comment