कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
कोखराज थाना क्षेत्र के पट्टी परवेजबाद बड़ा गांव में करीब 3 वर्ष पूर्व 8 वर्ष की नाबालिक लड़की के साथ मुंबई में ही बड़े गांव के आरोपी द्वारा बलात्कार किया गया था जिसमें लड़की के चाचा शिबू द्वारा मुंबई पुलिस के आने पर अभियुक्त को पकड़ाया गया था करीब 2 माह पूर्व से बलात्कार पीड़िता के परिवार वालों पर आरोपी पक्ष द्वारा कई तरह से दबाव बनाकर समझौते का प्रयास किया जा रहा है अभियुक्त की मौसी खुर्शीदा बेगम पत्नी स्वर्गीय शमशेर निवासी निवारी थाना करारी ग्राम बड़ागांव मैं अपनी बहन जो अभियुक्त की पत्नी है के साथ रहती है आए दिन लोगों को छेड़खानी व बलात्कार के प्रयास का धमकी देती रहती है उपरोक्त खुर्शीदा द्वारा लड़की के चाचा शिबू व उसकी पत्नी मरियम से दिनांक 1 जून को बलात्कार के केस में समझौता कराने के लिए कहां गया पीड़िता के चाचा को चाची द्वारा मना करने पर खुर्शीदा व शिबू की पत्नी मरियम के बीच कहासुनी हो गई खुर्शीदा द्वारा मरियम को धमकी दी गई कि अगर तुम समझौता नहीं करोगी तो तुम्हारे पति को छेड़छाड़ वह बलात्कार के मुकदमे में फंसा दूंगी तथा धमकी देने के बाद अभियुक्त की मौसी खुर्शीदा उच्च अधिकारी गणों को अपने साथ छेड़छाड़ व जनपद प्रयागराज में जान से मरवाने का प्रयास इत्यादि मनगढ़ंत व झूठा प्रार्थना पत्र का आरोप लगाकर पीड़िता के चाचा चाची को परेशान किया जा रहा है पूरा परिवार सदमे में है कुछ दिन पूर्व उपरोक्त विधवा खुर्शीदा द्वारा मामूली कहासुनी पर अपने ही गांव के शकील के ऊपर भी बलात्कार का प्रयास हो छेड़छाड़ का झूठा प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें पुलिस द्वारा गहराई से जांच करने पर फिरता को डांट कर भगा दिया गया था तथा पीड़िता द्वारा अपना प्रार्थना पत्र वापस ले लिया गया था यदि पुलिस के उच्चाधिकारी उक्त फरेबी महिला के ऊपर अंकुश नहीं लगाएंगे तो पीड़िता द्वारा पीड़िता के परिवार वालों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर जबरन सुलह समझौता करवाने का प्रयास कर रही है ।
0 comments:
Post a Comment