गाजियाबाद - सविता शर्मा ।
दिनांक 8-06-21, दिन मंगलवार, मधुबन- बापूधाम सदरपुर रोड, गोविंदपुरम स्थित श्री बालाजी मनोकामना धाम मंदिर में "मानवता की ओर एक कदम" सामाजिक संस्था के महासचिव और गाजियाबाद के लोकप्रिय पर्यावरणविद के क्षेत्र में, उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजीव त्यागी 'राज' के सुपुत्र कार्तिकेय त्यागी ने अपने 22 वें, जन्मदिन के शुभ अवसर पर मंगल के दिन श्री बालाजी के वस्त्र अर्पण किए तथा इस शुभ अवसर पर बेलपत्र का पवित्र पौधा जो भगवान शंकर को सबसे अधिक प्रिय है बेलपत्र का पौधा रोपण किया विधि- विधान से चंदन का टीका लगाकर कलावा बांध पूजा अर्चना कर बेलपत्र का पौधा रोपित किया तथा इस शुभ अवसर पर श्री बालाजी मनोकामना धाम मंदिर के समिति के सभी समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे चौधरी सेले बाबा{ कोषाध्यक्ष } का विशेष सानिध्य रहा मंदिर के गुरु जी श्री मुक्तानंद जी ने पूजा अर्चना करके श्री बालाजी के अंग वस्त्र धारण करवाएं पूजा पूजा पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया तथा सभी बड़ों का आशीर्वाद दिया गया मंदिर समिति में गुरु जी श्री मुक्तानंद जी, { ज्योतिषाचार्य } सुशील कुमार, पहलाद राणा, सुभाष , खुशी, विजय कुमार तथा मानवता की ओर एक कदम की कोषाध्यक्ष अंजू त्यागी, संस्थापक और अध्यक्ष राजीव त्यागी 'राज', पर्यावरणविद, तुलसी मैन, और संस्था के उपाध्यक्ष आर. एस. तिवारी, तथा संस्था के संरक्षक, और डॉ.सिंह क्लीनिक हॉस्पिटल के ओनर डॉ.वीके सिंह जी का विशेष सानिध्य रहा राजीव त्यागी राज ने मंदिर समिति और सभी अतिथियों का स्वागत किया आभार प्रकट किया तथा रामा तुलसी सप्रेम भेंट की. तथा कोविड-19 के नियमों का पूरी सावधान के साथ पालन किया गया ।
0 comments:
Post a Comment