कौशांबी - तबजील अहमद ।
विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जनसुनवाई किया जन सुनवाई के दौरान लगभग 180 शिकायतें जमीनी विवाद व मारपीट और जल समस्या हेतु प्राप्त हुई 15 शिकायतों को विधायक चायल ने मौके पर निस्तारण किया शेष संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से निस्तारण हेतु निर्देशित किया ।
अमनी लोकीपुर से समस्त ग्रामीणों ने गांव के ही दबंग पर चक मार्ग पर कब्जा करने का शिकायती पत्र दिया, बिंदु देवी उदासी से परिवार के द्वारा मारपीट की शिकायत किया, मुन्नी देवी भरवारी से विधायक को शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि भरवारी की संगीता कौशल ने पारिवारिक लाभ से ₹11000 लेने का शिकायत पत्र दिया, कन्हैया लाल धोबी दरवेश पुर से गांव के ही दबंगों द्वारा जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया, राजाराम हुसेनमई से पारिवारिक जमीन कब्जा करने का शिकायत पत्र दिया विधायक श्री गुप्ता ने उप जिलाधिकारी ज्योति मौर्या को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया कि 1 सप्ताह के अंदर शिकायतकर्ता को कब बदला जाए। विधायक चायल ने समस्त शिकायतों का अवलोकन करते हुए संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से अविलंब निस्तारण हेतु निर्देशित किया ।
0 comments:
Post a Comment