आज दिनांक 20/6/2021 को महानगर कांग्रेस कमेटी मेरठ की मासिक समीक्षा बैठक हुई । बैठक मे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव /प्रभारी नसीम खान ने संगठन सृजन अभियान के अन्तर्गत वार्डो में बनाये जा रहे अध्यक्ष , वार्डो में नियुक्त हो गए अध्यक्षो के नियुक्ती पत्र वितरण व वार्डो में बनाए जा रही वार्ड कमेटी एवम सेवा सप्ताह सत्याग्रह के तहत दवाई वितरण कार्यक्रम की समीक्षा की महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने बताया की वार्डो मे वार्ड अध्यक्ष बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है जल्द ही वार्ड कमेटी बनाने का कार्य भी पुरा कर लिया जायेगा व दवाई वितरण का कार्य भी सुचारू रूप से चल रहा है बैठक का संचालन उपाध्यक्ष/संगठन प्रभारी *अनिल शर्मा* ने किया बैठक मे उपाध्यक्ष रोबिन नाथ गोलू भाई, रोहतास भैया,प्रवक्ता अखिल कौशिक, कोषाध्यक्ष डा करमेन्द्र, महासचिव नफीस सैफी,कमल जायसवाल, राकेश मिश्रा,राजकेसरी,सलीमुद्दीन शाह सचिव शोएब शाबुरी, हासिम अंसारी,आसिम अंसारी,प्रवीन कुमार, अशोक शर्मा, इकरामुदीन, यासिर सैफी,कुलदीप शर्मा, अरूण कौशिक, शाहनवाज, जिया उर रहमान ,राजकुमार शर्मा, अल्पसंख्यक विभाग के महानगर अध्यक्ष नसीम सैफी,सेवादल महानगर अध्यक्ष विनोद सोनकर,मुख्य रूप से रहे।
महानगर कांग्रेस कमेटी मेरठ की मासिक समीक्षा बैठक हुई
मेरठ - सविता शर्मा ।
0 comments:
Post a Comment