तासीम अहमद - संपादक ।
कोलकाता ।
पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में ममताजुन बीबी व इरफान त्यागी ने एस.बी. ऑल इंडिया ट्रस्ट के बैनर तले जरूरतमंदों में खाना वितरण किया जा रहा है । सराहनीय कार्य किया इसमें इरफान त्यागी फाउंडर एवं मनताजुन बीबी राष्ट्रीय अध्यक्षा है । यह जनहित का कार्य 31 मई 2021 से अब तक चला आ रहा हैं इतना ही नहीं यास तूफान से प्रभावित लोगों को भी जिनके पास खाने-पीने का राशन नहीं था क्योंकि उनके घर व झोपड़िया बर्बाद हो चुकी थी जिसके कारण वो खाना भी नहीं बना सकते थे । लेकिन एसबी ऑल इंडिया ट्रस्ट ने इन लोगों के लिए पश्चिमी बंगाल के कुछ इलाके में 150 किलोमीटर दूर तक खाना वितरण कर लोगों को मदद पहुंचाई है । लगभग प्रतिदिन 500 लोगों को खाना जरूरतमंदों में वितरण किया जा रहा है । राष्ट्रीय अध्यक्षा मनताजुन बीबी का उनका कहना है कि हम सदैव ऐसे ही गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों के काम आते रहेंगे । क्योंकि सबका मालिक ईश्वर हमें ऐसा करने की शक्ति दे रहा है इसलिए हम लोगों के लिए ऐसे जनहित कार्य कर रहे हैं ।
0 comments:
Post a Comment