रविवार तक नहीं हुई कुछ कार्यवाही तो सोमवार को होगा जन आन्दोलन
कौशाम्बी - अब्दुल कादिर ।
भले ही दो दर्जनों से अधिक ग्राम सभा को भरवारी नगर पालिका परिषद से जोड दिया गया हो और शहरों की तरह विकास कार्यो के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन आज भी कई गांवों में लोग मूलभूत सेवाओं के लिए ही तरस रहे हैं। ऐसा ही एक गांव है असदुल्ला पुर रोही , जहां के लोग पीने वाले पानी के लिए तरस रहे हैं। यहां के लोग पीने का पानी जमींदारों के निजी हैंड पम्मो से रोजाना लाने के लिए मजबूर हैं। वैसे तो कई बार लोगों का पेयजल की समस्या से परेशान होना पड़ा है। लेकिन इस बार पेयजल की समस्या बहुत गम्भीर बनी हैं। क्योंकि रोही ग्राम सभा में एक दर्जन से अधिक हैंड पम्म भ्रष्ट पड़े हैं। जिसकी शिकायत गाँव के लोगों ने अधीशाषी अधिकारी ग्रीस चन्द्र से कयी बार कर चुके हैं। लेकिन अधिशाषी अधिकारी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। अधिशाषी अधिकारी ग्रीस चन्द्र केवल नेताओं के इशारे से काम करते हैं। लेकिन गाँव की युवा पीढ़ी इस बात को अच्छी तरह जानती है। कि उनका अधिकार नेताओं ने मारा है। गाँव के नौजवानो ने भी तय कर लिया है। आगे आने वाले चुनाव में हम भी सबक सीखायेगें।
इस सम्बन्ध की जानकारी अखबारों में भी प्रकाशित हो चुकी है। लेकिन आज तक कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी न तो गाँव को निरीक्षण करने आया और न ही कोई नेता जनता का हाल पूछने आया।
ग्राम सभा असदुल्ला पुर रोही के ग्रामीण वर्षों से अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे, गाँव के लोग तो कु़छ नेताओं के नाम सुनते ही भड़क जाते हैं।
0 comments:
Post a Comment