गाजियाबाद - सविता शर्मा ।
गोविंदपुरम आरके पुरम, स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल के कैंपस में सीमित कार्यकर्ताओं की संख्याओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न प्रकार के योगा आसन करके बड़ी धूम-धाम से मनाया गोविंदपुरम मंडल भाजपा के सौजन्य से इस प्रोग्राम को आयोजित किया गया मंडल अध्यक्ष अमित रंजन के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजक राजीव त्यागी 'राज' ने सीमित कार्यकर्ताओं के साथ कैंपस के अंदर दो महिला शक्ति गुरु गुरु योगाचार्या, नीतू चौधरी एवं सारिका दोनों ने योग के विभिन्न आसन प्रस्तुत किए, योग के कार्यक्रम की शुरुआत में ओम के उच्चारण के साथ प्रोग्राम की शुरुआत की गई तथा शांति पाठ के साथ प्रोग्राम का समापन किया इस तरह 12 आसन प्रस्तुत किए गए इस शुभ अवसर पर श्री दिनेश गोयल एमएलसी स्नातक एवं वरिष्ठ समाजसेवी, गोविंदपुरम मंडल के प्रभारी राजेंद्र यादव जी, गोविंदपुरम मंडल के अध्यक्ष अमित रंजन जी, पार्षद अमित डबास, पार्षद सोनवीर सोनी, तथा स्कूल की प्रिंसिपल डॉ विनीता त्यागी एवं डायरेक्टर विनीत त्यागी कार्यक्रम संयोजक राजीव त्यागी राज, मण्डल महामंत्री संजय कौशिक, मण्डल उपाध्यक्ष गजेन्द्र जी, सीताराम जी, मनीष जी, मण्डल मंत्री अनुज जी, राजीव जी, मनीष जी, आई टी टीम अक्षय जी मनीष जी, मीडिया टीम कृष्णा जी, साथ मे बीएसके पाल, विनीता पाल, तथा समस्त टीचिंग स्टाफ एवं इस शुभ अवसर पर
गोविंदपुरम मंडल के सभी सम्मानित सभी देव तुल्य कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि के रूप में सानिध्य प्राप्त हुआ ।
दिनेश गोयल, विधायक एमएलसी स्नातक, राजेंद्र यादव, मंडल प्रभारी अमित रंजन, मंडल अध्यक्ष डॉ विनीता त्यागी व प्रधानाचार्यारे रेडियंट पब्लिक स्कूल
जो रेडियंट पब्लिक स्कूल, B-76, आरके पुरम गोविंदपुरम में योग का प्रोग्राम संपन्न हुआ स्पेशल योग हास्य की शानदार प्रस्तुति की गई ।
योग करें स्वस्थ रहें निरोग रहे! कार्यक्रम संयोजक राजीव त्यागी राज ने सभी का आभार प्रकट किया ।
0 comments:
Post a Comment