तासीम अहमद - संपादक ।
पानीपत - कमाल हुसैन ।
आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हरियाणा के पानीपत में नारी तू नारायणी उत्थान समिति ने आर्य समाज मॉडल टाउन के प्रांगण में पौधा रोपण किया।यह जानकारी समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने दी।समिति की संरक्षिका शशि अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन के अंतर्गत कोरोना प्रोटोकॉल के मानक प्रावधानों का पालन करते हुए पौधा रोपण किया। उन्होंने कहा कि वनस्पतये शांति:" का पाठ गौरवशाली भारतीय सनातन धर्म का दर्शन है!जीवन की आपाधापी और विकास की अंधी दौड एवं पेड़ों की अंधाधुंध कटाई ने पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाया है! बीते दिनों कोरोना की दूसरी लहर में अॉक्सीजन की भारी किल्लत ने इस बात को पुख्ता किया कि प्रकृति का जितना दोहन हमने किया है फलस्वरुप उसका बुरा नतीजा हम भोगने को मजबूर हुए !
नारी तू नारायणी उत्थान समिति की सचिव नीता रानी ने कहा कि "प्रकृति रक्षति रक्षिताः"के भाव को समझते हुये हम सबने आर्य समाज व अपने अपने घरों में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। और भविष्य मे भी अधिकाधिक पेंड़ लगाने तथा संरक्षण का संकल्प लिया। न केवल पौधे लगाए बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित भी किया ।
सविता आर्य ने कहा कि ईश्वर ने सबसे पहले प्रकृति बनाई व इन्सान को बनाया लेकिन मनुष्य ने विकास की अंधी दौड़ में पृथ्वी का संतुलन बिगाड़ दिया हरे भरे जंगल को उजाड़ कर कंकरीट की सतह से ढक दिया जिसका परिणाम हम सब आज भोग रहे हैं ।शशि लूथरा ने कहा कि प्रकृति बचाने का एक मात्र उपाय ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए।


0 comments:
Post a Comment