बलरामपुर - सोमनाथ यादव ।
केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल को असफल करार देते हुए एम बढ़ते महंगाई के खिलाफ़ विरोध जताते हुवे बलरामपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने घरों के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया है ।
आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने एक स्वर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकतंत्र के खात्मे पर आमादा है। । गैर भाजपा राज्य सरकारों को पैसे और सत्ता की ताकत के बूते आर्थिक परेशानी खड़ा करने का भी केंद्र सरकार षडयंत्र कर रही है। सभी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का पूरा बंटाधार कर दिया है। बेरोजगारी चरम पर है। वहीं लोगों से रोजगार भी छीना जा रहा है। कांग्रेसियों ने आरोप लगाते कहा कि संकल्प पत्र के प्रमुख वादों को केंद्र सरकार भूल गई है। जिससे जनता महंगाई कि मार झेल रही है अगर बात कि जाय तो पहले सरसों का 80से90 रुपये लिटर मिलती थी जो आज दो सौ से ज्यदा कर दिया है l इसी क्रम में आज रामचंद्रपुर जोन रामानुज गंज सहित पुरे बलरामपुर जिलॆ में कांग्रेसीयो ने विरोध प्रदर्शन किया ।
0 comments:
Post a Comment