कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
कल जिले के दौरे पे रहे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के सचिव बाज़ी राव खाड़े अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष तमजीद अहमद के घर देर शाम पहुंचे उनके साथ जिला प्रभारी राम किशुन पटेल और जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी, पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम समेत कई नेता थे, इस मुलाकात से कांग्रेस में आने वाले चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
जिला अल्पसंख्यक चेयरमैन ने इसपर प्रतिक्रिया दी कि राष्ट्रीय सचिव उनके घर आए ये उनके लिए बड़े गर्व का विषय है और उन्होंने इसे राजनीति से जोड़ने से इंकार कर दिया।
इस मुलाकात ने अल्पसंख्यक अध्यक्ष का पार्टी में कद जरूर बढ़ा दिया और अब इस भ्रमण के क्या राजनीतिक मायने हैं ये आने वाला वक्त बताएगा।
हालांकि आने वाले चुनाव को देखते हुए कई तरह कि चर्चा चल निकली है।

0 comments:
Post a Comment