21 जून को योग दिवस मोदी जी से प्रेरणा लेकर व ज़िला अध्यक्ष श्री बजरंग शुक्ला के नेतृत्व में रोहिणी दिल्ली सेक्टर 4 में सभी बहनो व भाइयों ने योग का आनंद लिया । जिसका आयोजन समाजसेविका व भाजपा में ज़िला कार्यकारिणी सदस्य संगीता तलवार एडवोकेट द्वारा किया गया ।
हमारे ज़िले के महामंत्री मेवराम व दलबीर माथुर का सानिध्य भी मिला । किसान मोर्चा ज़िला मंत्री अमर कालरा ,निगन पार्षद प्रतिनिधि नीरज जैन ,मंडल अध्यक्ष धर्मवीर शर्मा ,महामंत्री साधुराम ,मंडल से आशु ,विकास शर्मा ,हितेश गम्भीर ,संजीव ,के साथ साथ हमारे वार्ड से ऊषा शर्मा सुनीता तिवारी , हेमा गुप्ता ,सोनिका वर्मा ,शशीबाला ,मेहर ,अनधिक , आशा , राजेंद्र पराशर एस॰के॰ मित्तल जी ,कविता ,ज्योति ,आरती व अन्य साथियों आदि ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।
विशेषतोर मै संगीता तलवार धन्यवाद करती हूँ योग गुरु राकेश सिंघल जी रवि पाण्डे जी व शुषमा जी जिनकी वजह से ये कार्यक्रम सफल हो पाया । ज़िला अध्यक्ष श्री बजरंग शुक्ला ने सभी को सम्बोधित किया व योग के फ़ायदे बताए ।
0 comments:
Post a Comment