वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक और अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश चेयरमैन जनाब फजले मसूद का निधन हो गया।
उनका तालुक कौशांबी जिले से रहा है और उनका गांव कांठ गांव है। उनके गांव के आस पास पूरे इलाके में उनके जाने पे शोक व्यक्त किया गया ।
प्रदेश सचिव राम किशुन पटेल ने कहा कि उनके निधन से एक सूनापन आया है, जिला अल्पसंख्यक चेयरमैन तमजीद अहमद ने कहा उनका जुड़ाव हमेशा कौशांबी से बना रहा और उनके निधन से प्रदेश भर में अकलियत कि राजनीति को एक धक्का लगा है।जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने भी गहरा शोक व्यक्त किया पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम ने कहा कि उनका पारिवारिक जुड़ाव उनसे रहा है और एक युग का अंत हो गया है।
श्रद्धांजलि देने वालों में वरिष्ठ नेता शाहिद सिद्दीक़ी, जिला महासचिव मिस्बहुल ऐन,इरशाद अहमद,सुमन पासी, देवेश श्रीवास्तव, असगर मदनी, गुलाम मोहम्मद, इजहार अब्बास, भरत गौतम, कमला कांत,पप्पू भाई सहित काफी कांग्रेसियों ने अपनी श्रद्धजली दी।
0 comments:
Post a Comment