तासीम अहमद - संपादक ।
पानीपत - कमाल हुसैन।
शशि अग्रवाल ने कहा कि गर्मी के मौसम में इंसान हो या पशु पक्षी सभी को पानी की जरूरत होती है ।जिस तरह मानव को ठंडे वातावरण की तलाश रहती है ।इसी तरह पक्षियों को भी पानी की खोज रहती है ।पक्षियों की मदद के लिए हर एक इंसान को आगे आना चाहिए पानी न मिलने से पक्षी दम तोड़ देते हैं ।उसी के लिए आज यह शुभारंभ मॉडल टॉउन से किया गया है ।समिति की अध्यक्ष सविता आर्या ने कहा कि परोपकार ही तप है ।
सतकर्म ही सच्चा धर्म है ।यह हमारे संस्कार और संस्कृति में हमे बचपन से सिखाया जाता है। पशु पक्षी भी हमारे मित्र और जीवन रक्षक है
कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी सदस्यों को आज अपनी अपनी छत पर पानी के कसोरे रखने के लिए प्रेरित किया ।की सबकी छतो पर दाना पाना होना चाहिए।
0 comments:
Post a Comment