आज भी डीपी नहीं लगातीं
पचास प्रतिशत...........
विवाहित या अविवाहित लड़कियां
और कभी कभी .....
अधेड़ औरतें भी
तो क्या कारण है ?
क्या इसका कुछ निवारण है?
फूल- पत्ती या कोई चित्र लगा देतीं हैं
पर .......अपनी नहीं लगातीं
आज भी डीपी नहीं लगातीं
पचास प्रतिशत..........
कुछ को भाई -पति या पिता द्वारा
जताया जाता है
लोग तस्वीरों का गलत फायदा उठाएंगे
यह बताया जाता है
जो कुछ हद तक ......
सही भी पाया जाता है
इसीलिए वोअपनी अच्छी तो क्या
बुरी भी नहीं लगातीं
आज भी डीपी नहीं लगातीं
पचास प्रतिशत.............
बाकी कुछ झिझकतीं हैं
कहीं कोई कुछ कह ना दे ,
यह सोचकर डरतीं हैं
कोई अपने उन पतियों के -
डर से नहीं लगातीं
जिनके दूसरों की डीपी पर
लाजवाब कमेंट आते हैं
कोई यह देखकर ही नहीं लगातीं
कभी बेसबब बेहिसाब कमेंट आते हैं इसलिए ना तो देर से और .....
जल्दी भी नहीं लगातीं
आज भी डीपी नहीं लगाती
पचास प्रतिशत........
तो क्यों फायदा उठाते हैं लोग
जताते हैं लोग.......
डराते हैं लोग ........
दबाते हैं लोग ........
क्यों वो अपनी डीपी नहीं लगातीं
आज भी डीपी नहीं लगातीं
पचास प्रतिशत..... ........
लेखिका -
सीमा तिवारी
0 comments:
Post a Comment